अनंतलोक की यात्रा पर रतन टाटा, वर्ली श्मशान घाट लाया गया पार्थिव शरीर
मुंबई
रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन पर देशभर में शोक की लहर है. रतन टाटा ने बुधवार रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स हॉल में रखा गया है. दोपहर 3.30 बजे तक लोग अंतिम दर्शन कर सकेंगे. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के अंतिम संस्कार के लिए वर्ली श्मशान घाट पहुंचे.
वर्ली श्मशान घाट पहुंचा रतन टाटा का पार्थिव शरीर, कुछ देर में अंतिम संस्कार
रतन टाटा का पार्थिव शरीर वर्ली श्मशान घाट लाया गया है, कुछ ही देर में उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
रतन टाटा का जाना अपूरणीय क्षति: अन्नपूर्णा देवी
रतन टाटा के निधन पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा- उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है…रतन टाटा जी बहुत ही दयालु प्रवृत्ति के थे और झारखंड से उनका विशेष लगाव था.