कोरबाछत्तीसगढ़

अब बच्चों के भी बनेंगे आयुष्मान कार्ड, स्कूलों में लगाए जाएंगे शिविर

कोरबा: कलेक्टर अजीत वसंत ने कलेक्ट्रेट दफ्तर में जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की बैठक ली.बैठक में कलेक्टर ने सभी अफसरों को निर्दश दिए कि वो राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करें और शत प्रतिशत उपलब्धि इस क्षेत्र में हासिल हो इसके लिए काम करें. कलेक्टर ने इसके साथ ही ये भी कहा कि स्कूलों में स्वास्थ शिविर लगाए जाएं. बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनाएं. कलेक्टर ने सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को भी ड्यूटी पर मौैजूद रहने की हिदायत दी है. मरीजों को समय पर और बेहतर इलाज मिले इसके लिए काम करने को कहा है.

अब बच्चों के भी बनेंगे आयुष्मान कार्ड: कलेक्टर ने कहा है कि जिन इलाकों में पीवीटीजी के लोग रहते हैं उन इलाकों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएं. दो से तीन महीने तक शिविर के जरिए उनको स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएं. शिविर के जरिए खून, शुगर, बीपी की जांच की जाए. आयुष्मान कार्ड कैसे बने इसकी भी जानकारी उनको दी जाए. पीवीटीजी परिवारों के बीच टीबी के मरीजों की पहचान के लिए जांच की जाए. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर उनको दवाएं दी जाएं. कलेक्टर ने नगरीय निकाय कटघोरा के 1142, छुरी के 371 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश भी दिए.

Related Articles

Leave a Reply