जांजगीर चांपा

जांजगीर में 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय माहौल में संपन्न, संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय ने किया ध्वजारोहण

मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन, कोरोना वारियर्स किये गये सम्मानित

  • जांजगीर जिले के अड़भार को मुख्यमंत्री की सौगात, मिला तहसील का दर्जा 
  • श्रेष्ठ कर्तव्य निर्वहन के लिए विभागीय अधिकारी, कर्मचारी किए गए सम्मानित

जांजगीर-चांपा

जांजगीर में 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोहक् गरिमामय माहौल में मनाया गया। संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव प्रसाद राय ने स्थानीय हाईस्कूल मैदान में ध्वजारोहण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रेषित जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह में मुख्य अतिथि के कर-कमलों से शांति और सद्भावना के प्रतीक कबूतर और विविधता में एकता और शांति का प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। मुख्य अतिथि ने परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया।

अडभार को तहसील का दर्जा

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में स्वतंत्रता दिवस पर जांजगीर-चांपा जिले के अड़भार को तहसील बनाने की घोषणा कर अड़भार सहित आसपास के लोगों को बड़ी सौगात दी। मुख्य अतिथि द्वारा समारोह में शहीदों ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को साल और श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों को शासकीय कार्य में श्रेष्ठ कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। कोरोना वारियर्स भी इस अवसर पर सम्मानित किए गए। समारोह का आयोजन कोविड-19, संक्रमण से सुरक्षा के लिए कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया गया।

शहीदों के परिजनों का साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया 
समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा शहीद प्रधान आरक्षक श्री राम शंकर पाण्डे, श्री ललित खरसन, उप निरीक्षक श्री लोकेश टंडन, श्री रूद्रप्रताप सिंह, श्री दीपक भारद्वाज, आरक्षक श्री रामकुमार कश्यप, श्री अजीत सिंह, श्री मनोहर चन्द्रा, श्री मनोज बरेठ, श्री समयलाल कवंर के परिजनों का सम्मान किया गया। इसी प्रकार अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान फौत हुए अधिकारियों, कर्मचारियों के परिजनों का साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इनमें उप निरीक्षक श्री पुरूषोत्तम राठौर, श्री केपी टंडन और आरक्षक श्री पुष्पेन्द्र चन्द्रा के परिजन शामिल हैं।

कोरोना वारियर्स किए गए सम्मानित 

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों का मुख्य अतिथि द्वारा उनका सम्मान किया गया।
कोरोना वारियर्स के रूप में
स्वास्थ्य विभाग के – डॉ. लक्ष्मीनारायण मरावी, डॉ. हेमंत लहरे, डॉ अमित मिरी, स्वास्थ्य कर्मचारियो में सर्वश्री रामकुमार कंवर, सुन्दर सिंह बिंझवार, मोहन राठिया, सौरभ राव, प्रकाश नारायण यादव, श्रीमती मंजूलता यादव, रामचरण सिदार, राधेश्याम निराला, मनीष कुमार पटेल को सम्मानित किया गया।
राजस्व विभाग के – राजस्व निरीक्षक उमेश कुमार तिवारी, सुश्री अंतकुंवर आर्मा, तुकाराम यादव, स्टेनो हरिदीपक कश्यप, चितेश्वर प्रसाद साहू, पटवारी मिथलेश सोनी, संदीप राठौर, परमलाल कुम्हार, मोहन बेनर्जी, शिवकुमार शर्मा, भृत्य गोविंद जांगडे़, भरत साहू,
शिक्षा विभाग से – प्राचार्य डॉ प्रफुल्ल कुमार शर्मा, व्याख्याता हेमनारायण पटेल, कृष्ण कुमार कश्यप,
पुलिस विभाग के – उप निरीक्षक पुष्पराज साहू, नवीन पटेल, कालिम हक, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह परिहार, व्यास नारायण दुबे, किशोर दिवान, योगेश्वर बंजारे, आरक्षक ईश्वरी राठौर, रोहित कहरा, पुरूषोत्तम सिदार, बृजेश घृतलहरे, प्रेमनारायण राठौर, महेन्द्र राठौर, अरूण चन्द्रा, मनीष राजपुत, शत्रुघन जांगड़े, जिला सेनानी से नगर सैनिक किरण व पुनम,
श्रम विभाग से कल्याण अधिकारी श्री मनीष शर्मा, कृषि विस्तार अधिकारी नंद कुमार दिनकर, चंदन सिह बर्मन,
छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाई के डाटा एण्ट्री ऑपरेटर श्री गोविंद वैष्णव,
पीएचई के उप अभियंगता कुमारी खगेश्वरी, श्रीमती प्रतिक्षा मेहर,
ई गवर्नेस तकनीकी प्रबंधक धर्मपाल सूर्यवंशी, एनआईसी के नेटवर्क इंजीनियर रवि गुप्ता, आनंद साहू,
परिवहन विभाग के गेन्दराम साहू और जिला कोषालय के संजय बंजारे को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधायक श्री नारायण प्रसाद चंदेल, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशिकान्ता राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता चन्द्रा, उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्री भगवानदास गढ़ेवाल, उपाध्यक्ष श्री आशुतोष गोस्वामी, कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला, जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री जगदम्बा राय, एसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, डीएफओ श्रीमती प्रेमलता यादव, पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, श्री दिनेश शर्मा, श्री चोलेश्वर चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, एएसपी श्री महादेवा, एस डी एम श्रीमती मेनका प्रधान, डिप्टी कलेक्टर श्री पैंकरा,श्री रवि पाण्डे, पूर्व विधायक श्री मोतीलाल देवागंन, श्री चुन्नीलाल साहू, श्री रमेश पैगवार, श्रीमती नीता थवाईत, श्री शिशिर द्विवेदी, श्री देवेश सिंह, श्री प्रिंस शर्मा, विवेक सिसोदिया, श्री रफिक सिद्दीकी, श्री मोती लाल डहरिया, संतोष शर्मा, गणमान्य नागरिक, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी कर्मचारी, उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply