जांजगीर-चांपा में पुलिस के 2 जवानों पर वसूली का आरोप:पीड़ित को अवैध शराब बेचने पर भी मजबूर किया
जांजगीर-चांपा में दो पुलिस आरक्षकों के खिलाफ वसूली और अवैध शराब बेचने के लिए मजबूर करने की शिकायत एसपी से की गई है। जानकारी के मुताबिक शिकायत चांपा थाने में पदस्थ पेट्रोलिंग आरक्षक शंकर सिंह राजपूत और माखन साहू के खिलाफ की गई है।
शिकायर्ता अनिल खूंटे ने बताया कि
“मैं ड्राइवरी का काम करता हूं। आरक्षक शंकर सिंह साहू ने मुझे अवैध शराब बेचने की सलाह दी थी। इसकी एवज में उसने मुझसे कमीशन मांगा था। शंकर का कहना था कि उसकी थानेदार से अच्छी बनती है, कोई दिक्कत नहीं आएगी।
जिसके बाद मैंने उसे पहली दफा 27 फरवरी को कमीशन के तौर 3 हजार रुपए फोन पे पर भेजे। इस तरह अगस्त माह तक कुल 70 हजार रुपए नगद दिए। इसके अलावा अंग्रेजी शराब दुकान में 2 हजार रुपए प्रति माह अलग से देता था।
बावजूद इसके वो और माखन लगातार मुझ पर कमीशन देने का दबाव बनाते रहे। तंग आकर मैंने शराब बेचने से मना दिया। जिस पर उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को झूठे केस में फंसाकर जेल में डालने की धमकी दी है।”
खूंटे ने सबूत के तौर अपने और आरक्षक के बातचीत का ऑडियो क्लिप भी दिया है। जिसमें आरक्षक शंकर सिंह पैसे की मांग कर रहा है। पूरे मामले में Asp राजेंद्र जायसवाल ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।