जांजगीर-चांपा पुलिस ने नवरात्रि पर्व में सुरक्षा को किया सख्त: संदिग्ध युवकों से भारी स्टील के कड़े बरामद

जांजगीर-चांपा, 27 सितंबर 2025: नवरात्रि पर्व के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत बनाने के लिए जांजगीर-चांपा पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन में नैला क्षेत्र में मां दुर्गा पंडाल और मेले में संदिग्ध युवकों से लगभग 1700 स्टील के कड़े बरामद किए गए, जिनका संभावित रूप से हमलों में इस्तेमाल किया जा सकता था।
संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर:
नैला मेले में पुलिस ने उन युवकों की पहचान की, जो समूह बनाकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दिख रहे थे। भारी और खतरनाक पाए गए कड़ो को तुरंत जमा कर लिया गया।
सुरक्षा व्यवस्था को विशेष बल:
- नवरात्रि पर्व के दौरान पुलिस ने सक्रिय तैनाती की।
- भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।
- रात्रि गश्त को विशेष रूप से बढ़ाया गया।
- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप और यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदयन बेहार के नेतृत्व में निरीक्षक मणिकांत पांडेय की टीम ने सुरक्षा सुनिश्चित की।
जनता से अपील:
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। जांजगीर-चांपा पुलिस ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।




