छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर : सिरगिट्टी इलाके मे चल रहे गैरकानूनी कार्याे से क्षेत्र मे दहशत.?

बिलासपुर/ बिलासपुर के सिरगिट्टी क्षेत्र मे लगातार बढ़ रही आपराधिक असमाजिक तत्वो से किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत क्षेत्र के लोगो ने बिलासपुर रेंज के आईजी और एसपी आफिस पहुँचकर ज्ञापन देते हुए सुरक्षा की मांग की है। सिरगिट्टी क्षेत्रवासीयो ने इस दौरान एडिशनल एसपी से मुलाकात कर अपने वार्ड मे चल रही गैरकानूनी गतिविधियों से अवगत करवाया। वार्डवासीयो का आरोप है की उनके मोहल्ले मे खुलेआम नशाखोरी का समान गांजा, नशीली टेबलेट इंजेक्शन के अलावा अवैध शराब की धड़ल्ले से खरीदी बिक्री का कार्य किया जाता है नशाखोरी के कारण असमाजिक तत्वो का जमावड़ा लगा रहता है और चाकूबाजी लूट मारपीट की घटनाएं होना आम बात हो गई है और किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से उनके परिवार के लोग भयभीत रहते है।

क्षेत्र के लोगो ने थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप ..!

रेंज के आईजी और एसपी को ज्ञापन सौपने के बाद क्षेत्र के लोगो ने बातचीत मे सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए है लोगो का कहना था की कई बार क्षेत्र के लोगो ने थाने पहुँचकर स्टाफ् सहित थाना प्रभारी से मुलाकात कर क्षेत्र मे हो रहे अवैध कारोबार और धारधार हथियार के साथ घूम रहे बदमाशो के बारे मे भी जानकारी दी लेकिन थाना प्रभारी ने उनकी बातो को कभी गंभीरता से नही लिया जिसके कारण उन्हे अपनी जान की सुरक्षा और क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए उच्च अधिकारियों के दफ़तर मे दस्तक देनी पड़ी.।

सरकारी फोन रिसीव नही करते है साहब पर्सनल नम्बर मे रहते है व्यस्त..!


बातचीत मे क्षेत्र के एक व्यक्ति का कहना था की क्षेत्र मे कभी कभी गभीर मारपीट की घटनाएं होती रहती है और जिसकी सूचना देने के लिए सिरगिट्टी थाना प्रभारी के सरकारी मोबाइल नंबर 9479190151 पर फोन भी लगातार किया जाता है लेकिन साहब द्वारा सरकारी नंबर का फोन भी रिसीव नही करने का आरोप लगाया, जबकि क्षेत्र के अधिकांश के लोगो के पास थाने का सरकारी नंबर रहता है। खैर सरकारी नंबर पर फोन नही उठाने की साहब की आदत की चर्चा और शिकायत स्थानीय मीडिया के साथी भी अक्सर करते रहते है ।

सिरगिट्टी क्षेत्र के वार्ड नम्बर 10 , 11 , 12 से पहुँचे निवासियो ने इस मामले मे पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से क्षेत्र मे अपराध पर अंकुश लगाने और इलाके मे शांति बनाये रखने के लिये गुहार लगाते हुए पुलिस से उनकी सुरक्षा मे सहयोग की मांग की है और इलाके मे गैरकानूनी कामो पर अंकुश नही लगने के बाद पैदल मार्च कर शांतिपूर्ण रूप से दफ्तर का घेराव करने की चेतावनी दी है।


https://chat.whatsapp.com/H5tcXFhW9Mh6XhHjqoZooN

Related Articles

Leave a Reply