छत्तीसगढ़

धमतरी में पागल कुत्ते ने मचाई दहशत, मॉर्निंग वॉक पर निकले 12 से ज्यादा लोगों को काटा

धमतरी: जिले के ग्रामीण अंचल में एक कुत्ते ने आतंक फैलाते हुए कई लोगों को काट दिया. कुत्ते से पांच गांवों में दहशत फैल गई. कुत्ते के काटने के बाद सभी लोग अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. लेकिन कई गांव के लोग डरे हुए हैं.

पागल कुत्ते ने 5 गांव के लोगों को काटा: गुरुवार की सुबह कुछ लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. तभी ग्राम पोटियाडीह से एक पागल कुत्ते ने लोगों को अपना शिकार बनना शुरू किया जो आगे बढ़ते हुए परसतराई, पेडरवानी, कंवर और आगे बढ़ते हुए 20 किलोमीटर आगे ग्राम बेलोदी तक लोगों को काटता रहा. कुत्ते ने लगभग 12 लोगों को काट लिया. बताया जा रहा है कि कुत्ता ना सिर्फ काट रहा है बल्कि बुरी तरह से लोगों को नोंच रहा है.

कुत्ता काटने के बाद जिला अस्पातल में इलाज: पागल कुत्ते के काटने के बाद लोग एक एक कर गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां सभी पीड़ितों को इंजेक्शन दिया गया. आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया.

Related Articles

Leave a Reply