पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा: नालपुर के पास एक्सप्रेस ट्रेन के 4 कोच पटरी से उतरे, राहत और बचाव का काम शुरू
नालपुर
पश्चिम बंगाल के नालपुर में आज सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जहां सिकंदराबाद से शालीमार आ रही एक्सप्रेस ट्रेन के चार कोच पटरी से उतर गए. घटना सुबह 5:31 बजे के आसपास की है. 3 कोच बेपटरी, जिसमें से एक पार्सल वैन भी शामिल है. तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर यात्रियों को सुरक्षित निकालने में जुटी हुई हैं. घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं.
कहां हुआ हादसा?
यह हादसा हावड़ा-खड़गपुर रेल मार्ग पर हुआ, जहां अचानक ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन में बड़ी संख्या में यात्री सफर कर रहे थे. मौके पर रेलवे सुरक्षा बल, स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की टीम ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है. सभी प्रभावित यात्रियों को धीरे-धीरे सुरक्षित निकाला जा रहा है. कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है.
कई यात्रियों ने बताया कि घटना के समय अचानक तेज आवाज हुई और ट्रेन झटके के साथ रुक गई. इस बीच रेलवे ने हावड़ा-खड़गपुर मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी है.