उदयपुर: भारत घूमने आई थाईलैंड की युवती को बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल के बाहर छोड़कर हुए फरार
उदयपुर
उदयपुर में घूमने आई एक थाईलैंड की युवती को गोली मार दी गई. आधी रात में युवती को गोली मारने के बाद पुलिस और प्रशासन में अफरा तफरी मच गई. थाईलैंड की लड़की को उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालात अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पूरे मामले की जांच के लिए एसपी ने कई टीमों का गठन भी किया है.
उदयपुर में थाईलैंड की युवती को गोली मारने की हैरान करने वाली घटना सामने आई है. युवती आधी रात में घूमने के लिए अपने होटल से बाहर निकली थी. इसी दौरान किसी ने उसे गोली मार दी. मामले की जानकारी देते हुए एसपी योगेश गोयल ने बताया कि थाईलैंड की रहने वाली थोंगकोट (24) अपने एक दोस्त के साथ उदयपुर घूमने आई है. वहीं, वह उदयपुर शहर के माली कॉलोनी स्थित एक होटल में भी रुकी हुई थी.
युवती को अस्पताल के बाहर छोड़कर फरार हुए लोग
पुलिस की जांच में सामने आया कि थाईलैंड की रहने वाली लड़की रात को 1:30 बजे अपने एक दोस्त को बाहर जाकर वापस आने की बात कह कहकर होटल से निकली थी. अब होटल से निकलने की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने बताया की युवती को उदयपुर के सुखेर और उसके आसपास के किसी एक क्षेत्र में गोली मारी गई है. गोली लगने के बाद वह नीचे गिर गई. उसके बाद कुछ लोग युवती को एक प्राइवेट अस्पताल के बाहर छोड़ कर फरार हो गए.
थाईलैंड की युवती को मारी गोली
थाईलैंड की युवती को प्राइवेट अस्पताल से उदयपुर के एमबी अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि अब युवती खतरे से बाहर है. एसपी योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस युवती के साथी से भी पूछताछ कर रही है. थाईलैंड की रहने वाली युवती के साथी जो भी होटल में थे और कौन लोग युवती को अस्पताल में छोड़कर गए इन सब मामलों की जांच पुलिस की कई टीमें कर रही हैं.