छत्तीसगढ़

सड़क पर पार्टी कर रहे भाजपा नेता की पुलिस के साथ झड़प के बाद थाने में हंगामा, टीआई और दो आरक्षक सस्पेंड

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शुक्रवार की रात एक बार फिर से बवाल हो गया। पलारी पुलिस के साथ भाजपा नेता और नगर पंचायत के अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा का विवाद हो गया। विवाद के बाद भाजपाइयों ने रात दो बजे तक थाने के बाहर हंगामा किया। बलौदाबाजार एसपी ने पलारी टीआई और दो आरक्षकों को सस्पेंड किया तब जाकर भाजपाइयों का बवाल शांत हुआ।

पलारी पुलिस के मुताबिक, भाजपा नेता और पलारी के नगर पंचायत अध्यक्ष थाने के बाहर मुख्यमार्ग पर ही अपनी गाड़ी खड़ी कर दोसतों के साथ पार्टी कर रहे थे। इस दौरान उनकी गाउ़ी में तेज आवाज में गाना बज रहा था, जिस पर उनके दोस्त नाच रहे थे। तब थानेदार केसर पराग बंजारा ने दो आरक्षकों को नगर पंचायत अध्यक्ष के पास भेजा और उन्हें ऐसा करने से मना करने को बोला। आरक्षकों ने जब थानेदार की बात से नगर पंचायत अध्यक्ष को अवगत कराया तो विवाद हो गया। दोनो आरक्षकों और नगर पंचायत अध्यक्ष के दोसतों में मारपीट हो गई।

जिला भाजपाध्यक्ष समेत सैकड़ों भाजपाई इकट्ठे हुए

इसी मारपीट के साथ ही मामला बढ़ता चला गया। मारपीट की खबर फैलते ही जिला भाजपाध्यक्ष सनम जांगड़े समेत बड़ी संख्या में भाजपाइ पलारी थाने के बाहर जमा होकर हंगामा करने लगे। थाने के बाहर जमा भाजपाइयों की संख्या सैकड़ों में बताई जा रही है। इस दौरान भाजपाई दोषी पुलिसकर्मियों के पर एफआईआर दर्ज करने और निलंबित करने की मांग करते रहे। बलौदाबाजार एसपी ने थानेदार बंजारा और मारपीट में शामिल दो आरक्षकों को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया तब जाकर भाजपाइयों का हंगामा खत्म हुआ। तब तक रात के दो बज गए थे। एसपी ने मारपीट कांड की जांच के लिए डीएसपी मुख्यालय राजेश अवस्थी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। 

वर्मा ने लिखित में की शिकायत, दो आरक्षकों को कराया गया डॉक्टरी मुलाहिजा
 
भाजपाइयों को हंगामा जब बढ़ने लगा तो माहौल गरमाता देख थाना पलारी पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। आस पास के थानों के आधा दर्जन टी आई, डीएसपी, पुलिस फोर्स समेत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह थाना पलारी पहुंचे। फोर्स पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रण में आई। भाजपा नेता यशवर्धन वर्मा ने अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत लिखित में की है वहीं उक्त दोनों आरक्षक जिनसे मारपीट हुई है, उनका भी देर रात डॉक्टरी मुलाहिजा करवाया गया।

सड़क पर शराब पार्टी करने से रोकने पर हुआ विवाद : एएसपी

इस मामले एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि, नगर पंचायत अध्यक्ष मेन रोड पर शराब पार्टी कर रहे थे। जिस पर थाना प्रभारी ने अपने कांस्टेबल को वहां पर उन्हें मना करने के लिए भेजा। उसके बाद ही पूरा बवाल हुआ। आगे की जांच बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से डीएसपी राजेश श्रीवास्तव कर रहे हैं। फिलहाल जांच पूरी होने के बाद ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply