देश

थूकना मना है! सूरत में 4500 कैमरों से लोगों पर रखी जा रही नजर, अब तक 9 लाख रुपए जुर्माना वसूला

सूरत

स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए पूरे गुजरात में पहली बार पब्लिक प्लेसेस में थूकने वालों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. सूरत नगर पालिका ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है जिसमें शहर में लगे सैकड़ों कैमरों से लगातार नजर रखी जा रही है और थूकने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने अब जुर्माने की रकम दोगुना करने और थूकने वालों पर सख्ती बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है.

पान-गुटखा खाकर थूकने वाले किसी भी चेतावनी को नजरअंदाज करके अपनी मनमानी करते हुए कई शहरों में दिख जाते हैं. लेकिन, गुजरात के सूरत में अब पान-गुटखा खाकर थूकने से पहले लोग एक बार फिर से सोच रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां की नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. गुटखा खाकर थूकने से शहर की सड़कों पर गंदगी फैलती है वहीं ऐसे में संक्रमण फैलने की चांसेस भी बढ़ जाते हैं.

ऐसे में नगर पालिका ने पूरे शहर में लगे 4500 सीसीटीवी कैमरे पर लगातार पैनी नजर रखी. सीसीटीवी कैमरों में अगर नियमों को तोड़ते हुए कोई दिखाई दिया तो उस पर प्रशासन की टीम कार्रवाई कर रही है. 4500 सीसीटीवी कैमरों से चौबीसों घंटे लोगों पर नजर रखी जा रही है. विभाग की माने तो अभी तक अलग-अलग जगहों पर थूकने वाले 5200 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है और उनसे कुल 9 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

सख्ती की ओर स्वास्थ्य विभाग
बता दें कि कार्रवाई की वजह से पूरे शहर के बीच में चर्चा हो रही है. कई लोग इस पहल का समर्थन भी कर रहे हैं. शहर की स्वच्छता के लिए यह एक अहम कदम है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने इस पहल के शुरुआती नतीजे देखे हैं जिसके बाद से विभाग अब जुर्माने की राशि दोगुनी करने और थूकने वालों पर और भी सख्ती करने की तैयारी में जुट गया है.

Related Articles

Leave a Reply