छत्तीसगढ़

नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप : खेत में बिखरी पड़ी मिली हड्डियां, इलाका सील 

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में तीन अलग-अलग नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। खेत में कई जगहों पर हड्डियां बिखरी पड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के दहेजवार का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के दहेजवार इलाके में एक खेत में तीन अलग-अलग लोगों का नरकंकाल मिला है। कई जगहों पर हड्डियां बिखरी हुई हैं। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेस्टिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है।

See also  टोकन नहीं कटने से परेशान किसान ने ब्लेड से काटा खुद का गला, हालत नाजुक

Related Articles

Leave a Reply