छत्तीसगढ़बिलासपुर

खिलाड़ियों को कपल डांस कराना पड़ा महंगा, तीरंदाजी के हेड कोच की सेवा समाप्त

बिलासपुर. खेलो इंडिया स्टेट सेंटर आफ एक्सिलेंस, बहतराई, बिलासपुर में छात्रावास बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को दीपावली अवकाश के दिन रोकने और कपल डांस व मड डांस कराने के मामले में तीरंदाजी के हेड कोच निलेश गुप्ता की सेवा समाप्त कर दी गई है.

खिलाड़ियों के डांस की जानकारी मिलते ही संचालक तनुजा सलाम ने सहायक संचालक बिलासपुर को 8 घंटे के भीतर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा था. मामले में फोटो और वीडियो फुटेज के आधार पर यह कार्रवाई की गई.

फोटो और वीडियो फुटेज के आधार पर संचालक ने माना कि परिसर में हेड कोच द्वारा उनके प्रशिक्षण कार्य पर फोकस न करते हुए एक्सिलेंस सेंटर का माहौल खराब करने का कार्य किया गया. छात्रावास में अलग-अलग रह रहे बालक एवं बालिका खिलाड़ियों के लिए एक साथ कपल डांस, मड डांस की व्यवस्था की गई. इसे गंभीर कृत्य मानते हुए हेड कोच पर एक्शन लिया.

Related Articles

Leave a Reply