छत्तीसगढ़रायपुर

सड़क हादसे में एक मौत, 6 घायल: 2 शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर, सभी रायपुर के रहवासी

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना अंतर्गत रीवा अमरकंटक मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी लोग छत्तीसगढ़ रायपुर के रहने वाले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार रीवा अमरकंटक नेशनल मार्ग के नोनघटी घाटी में भीषण सड़क हादसा हो गया। एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई। स्कॉर्पियो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ भिजवाया गया। दीपांशु साहू उम्र 10 वर्ष और राजू साहू उम्र 30 वर्ष को पुष्पराजगढ़ से शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी रायपुर के रहने वाले हैं। जो मैहर से दर्शन कर वापस अपने घर रायपुर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

See also  एकलव्य विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग का कमाल, ‘उद्भव 2025’ में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम किया रोशन

Related Articles

Leave a Reply