जांजगीर-चांपा में छात्राओं ने किया चक्काजाम:कॉलेज के सामने डिवाइडर से रास्ता देने की मांग, अधिकारियों के आश्वासन के बाद खत्म किया प्रदर्शन
जांजगीर-चांपा : जिले में केरा रोड में सड़क चौड़ीकारण किया जा रहा है। शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय के सामने डिवाइडर बनाया गया है। आने-जाने में परेशानियों को लेकर स्कूली छात्राओं ने 1 घंटे चक्काजाम कर दिया। इस दौरान राहगीरों और छात्राओं के बीच गहमागहमी भी हुई। तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे थे।
छात्रा भारतीय देवांगन ने बताया कि शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय के सामने बने डिवाइडर से आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि हम दूसरे रास्ते से आते हैं तो 500 मीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। कॉलेज के सामने बने डिवाइडर को तोड़कर रास्ता बनाने की बात की लेकर जिले के अधिकारियों को अवगत कराया गया था। कोई सुनवाई नहीं होने पर चक्काजाम किया गया।
छात्राओं से बातचीत करते हुए पुलिस अधिकारी।
चक्काजाम की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे थे। तहसीलदार राज कुमार मरावी ने कहा कि छात्राओं से मुलाकात कर उनकी मांगों को सुनने के बाद केरा रोड कॉलेज के सामने बने डिवाइडर के कुछ हिस्से को तोड़कर छात्राओं के लिए आने-जाने के लिए रास्ता बनाया जा रहा है। वहीं दोनों तरफ ब्रेकर भी बनाया जाएगा। जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। इसके बाद चक्काजाम समाप्त कर दिया गया है।
सड़क चौड़ीकरण का काम जारी।