छत्तीसगढ़रायपुर

आधार सेवा केंद्र के 2500 संचालकों का हड़ताल, पंजीयन कार्य होगा प्रभावित

रायपुर। छत्तीसगढ़ आधार सेवा समिति ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का ऐलान किया है. इस वजह से जिले गुरुवार से सभी आधार सेवा केंद्र के संचालक हड़ताल करने वाले हैं. UIDAI के नए गाइडलाइंस का समिति विरोध कर रही है. धमतरी में लगभग 70 आधार सेवा केंद्र है, जहां के कामकाज इस आंदोलन के चलते प्रभावित होंगे.

आधार पंजीयन कार्य होगा प्रभावित : छत्तीसगढ़ के आधार सेवा केंद्र के संचालक 18 नवंबर से 3 दिन की सांकेतिक हड़ताल पर जा रहे हैं, लेकिन धमतरी जिले में 14 से ही हड़ताल शुरु हो रही है. अब आधार सेवा केंद्र बंद होने से लोगों को अपने आवश्यक कार्य के लिए भटकना पड़ सकता है. ऑनलाइन कई कार्यों के लिए लोगों को आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता है. लेकिन कुछ दिनों तक जिले के आधार सेवा केंद्र बंद रहेंगे, जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.

आधार सेवा समिति के हड़ताल की वजह : बुधवार को आधार सेवा समिति के लोग एसडीएम और कलेक्टोरेट पहुंचे और सीईओ चिप्स के नाम ज्ञापन दिया. ज्ञापन में बताया गया है कि आधार ऑपरेटर चिप्स एंजेसी के अंतर्गत पिछले 7 सालों से लगातार आधार पंजीयन और अपडेशन का काम कर रहे हैं. समय समय पर शासन और युआईडीएआई के दिए गए गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं. अब नई गाइडलाइन के अनुसार सभी आधार केंद्रों को शासकीय परिसर में संचालित करना है.

नई गाइडलाइन का किया विरोध : कई लोगों को शासकीय परिसर ही नहीं मिल पाया है. नई गाइडलाइन के आधार पर केंद्रों में आधार किट (लैपटॉप, फिंगर स्लैब, आईरिस, फोकस लाइट, कैमरा, जीपीएस) चिप्स के द्वारा मुहैया कराई जाएगी. जानकारी के अनुसार चिप्स के पास ऐसी कोई किट नहीं है. ऐसी स्थिति में कार्य बंद होने के कगार पर है. आधार में कार्य कर रहे भी आधार संचालक, जिनका नए और अनिवार्य अपडेट का कमिशन भुगतान दिसंबर 2022 तक किया गया था. लेकिन उसके बाद आज तक कोई भी भुगतान नहीं मिला है. धमतरी जिले का 50 लाख से अधिक बकाया है.

Related Articles

Leave a Reply