छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा : महिलाओं के साथ करोड़ों रुपए की ठगी, कंपनी बंद कर फरार हुए एजेंट और संचालक

जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा जिले की महिलाओं के साथ करोड़ों रुपए की ठगी का शिकार हुई हैं, फ्लोरा फाउंडेशन मैक्स कंपनी में काम करने वाले लोगों ने महिलाओं को आत्मनिर्भर और जीवकोपार्जन को बेहतर बनाने का सपना दिखाकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी किए हैं, ठगी की शिकार हुई महिलाएं जांजगीर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कंपनी के नाम शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई हैं, इधर कंपनी बंद कर एजेंट और संचालक फरार हो गए हैं, फ्लोरा फाउंडेशन मैक्स कंपनी के एजेंटों और संचालक ने यह ठगी की हैं. महिलाओं के नाम से करोड़ों रुपए लोन की राशि निकाली गई, जिसके बाद अपनी कंपनी के खाते में जमा करा लिया गया.

जिले के बसंतपुर गांव की पीड़ित महिला अहिल्या चौहान ने बताया की एक फर्जी कंपनी आया तो गांव की महिलाओं को सुनहरे सपने दिखाकर जाल में फंसाया को महिलाओं को विभिन्न बैंकों से लोन दिलवाकर छोटे छोटे व्यवसाय का सपना दिखाते हुए, महिलाओं के नाम से लोन निकलवा कर अपनी कंपनी में एक महिला से 20 से 30 हजार रुपए डलवाया है. यह सभी महिलाएं जांजगीर चांपा जिले के अलग अलग गांव के निवासी है. महिला ने बताया कि कोरबा और जांजगीर जिला मिलाकर 50 हजार से अधिक महिला जुड़ी हैं, जिनके द्वारा करीब 10 से 11 करोड़ रुपए अब तक जमा किया गया हैं,

ग्राम रोहदा की पीड़ित महिला रोशनी भारद्वाज ने बताया की फ्लोरा फाउंडेशन मैक्स कंपनी से जुड़कर सभी महिलाएं फंस गई है, कंपनी द्वारा महिलाओं को डबल पैसा का लालच देखकर जुड़वा लिया गया है, और हर महीने ज्यादा पैसा देंगे बोलके सभी को जुड़वाया गया है,


वही महिलाओं की मांग है कि बैंक ने जो किस्त हर महीने जमा की जाती हैं उसे या तो कंपनी पटाए या फिर पैसा हमे वापस करे, इधर इस मामले को लेकर जांजगीर चांपा के एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप ने बताया कि इस संबंध में महिलाओं के द्वारा पैसा जमा कराने की शिकायत की गई हैं इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी, इसी मामले में कोरबा जिले में अपराध दर्ज किया गया हैं,उनसे भी जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply