छत्तीसगढ़

बिलासपुर में ओवरब्रिज के नीचे मिली लाश:हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंकने की आशंका; नहीं हो सकी पहचान

बिलासपुर। ओवरब्रिज के नीचे और कोलवाशरी के पास शव झाड़ियों के बीच पड़ा मिला। लाश एक सप्ताह से ज्यादा पुरानी होने की बात कही जा रही है। धूप की वजह से शव में कीड़े लग गए थे और पूरी तरह जल गए थे। आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को ठिकाने लगाया गया होगा।

घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र की है। पुलिस को सूचना मिली सिरगिट्‌टी क्षेत्र स्थित ओवरब्रिज के नीच झाड़ियों के बीच एक लाश पड़ी है, जो पूरी तरह से जल गई है और तेज बदबू आ रही है। लोगों को लगा कि शव को जला दिया गया है।

खबर मिलते ही सिरगिट्‌टी और चकरभाठा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि लाश को जलाया नहीं गया है। बल्कि, तेज धूप की वजह से शरीर जलकर काला पड़ गया है। वहीं, लाश में कीड़े भी लग गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। मृतक के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था और न ही आसपास कोई सामान मिला। उसके गले में मोटे काले धागे में हनुमानजी का लॉकेट मिला है। मृतक की उम्र 50 से 55 साल के बीच होने की संभावना है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply