15 हजार ‘महतारियों’ के फार्म रद्द : बस्तर जिले की वास्तविक जरूरतमंदों तक नहीं पहुंची वंदन योजना
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना में प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को लाभ मिल रहा है। तो वहीं बस्तर में ऐसी कई गरीब महिलाएं है, जो इस योजना से वंचित है। जिले में लगभग 15 हजार महिलाओं के आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है। जिसके कारण अब ये गरीब महिलाएं सरपंच- सचिव से लेकर सांसद तक के दफ्तरों के चक्कर लगा रही हैं।
महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं ने अपना आवेदन को नगरनार ग्राम पंचायत स्तर में जमा करवाया था। इसके बाद भी उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। वहीं अब ये महिलाएं सरकार से जल्द योजना का लाभ देने की मांग कर रहे हैं। आदिवासी बाहुल्य बस्तर क्षेत्र में ऐसे कई महिलाएं हैं, जो पात्र होते हुए भी इस योजना से वंचित है। वहीं इसी बीच कई ऐसे मामले भी सामने आ रहे थे, जिसमें लोग जालसाजी कर योजना का लाभ ले रहे थे। वहीं इस पूरे मामले पर बस्तर सांसद ने महिलाओं को जल्द योजना का लाभ दिलाने की बात कही है।
फॉर्म भरने के बाद भी नहीं मिल रहा पैसा
महतारी वंदन योजना से वंचित नगरनार पंचायत की महिलाओं ने बताया कि, दो तीन बार फॉर्म जमा कर चुकी हूं लेकिन अभी तक मुझे इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। आवेदन भरने के नौ महीने बीतने के बाद भी अब तक पैसा नहीं आया है। फॉर्म जमा करते समय सरपंच ने कहा था की पैसा मिलेगा और आज भी यही बात कह रहे हैं। सरपंच से लेकर मामले से संबधित हर अधिकारी के पास जाने से सभी यही कहकर बात टाल रहे हैं कि, योजना का लाभ मिलेगा।
जल्द मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ
बस्तर के सांसद महेश कश्यप ने कहा कि, बस्तर में ऐसी हजारों गरीब महिलाएं हैं जिनके आवेदन को निरस्त किया गया है। आवेदन में ही कोई गलती हुई होगी। उन्होंने आगे कहा कि, जैसे ही महतारी वंदन योजना का पोर्टल खुलेगा महिलाओं को इस योजना का लाभ दिलाएगी। साथ ही कश्यप ने कहा कि, सरकार की मंशा भी यही है कि, हर गरीब विवाहित महिलाओ को इसका लाभ मिल सके।