रायपुर

छत्तीसगढ़: पुलिस वाहन में आगजनी करने के मामले में 15 गिरफ्तार

रायपुर/सांकरा

SKS कंपनी के कर्मचारियों और असामाजिक तत्वों ने गुरुवार को कंपनी गेट के सामने एकत्र होकर कंपनी के विरोध में नारेबाजी और प्रदर्शन किया था। उग्र होकर वे कंपनी के गेट को बलपूर्वक खोलने का प्रयास करने लगे, जिन्हें कानून व्यवस्था ड्यूटी में लगे बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। इस पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल पर पथराव कर हमला कर दिया। ड्यूटी पर तैनात छह पुलिसकर्मी को चोट आई हैं। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहन बस क्रमांक सीजी 03, 4948 और एक पुलिसकर्मी की मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एलआर 1611 में आग लगा दी। उक्त दोनों वाहन बुरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। इस प्रकार लगभग 200 से अधिक व्यक्तियों ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए शासकीय वाहन सहित एक अन्य वाहन में आगजनी की। इस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना धरसींवा में धारा 186, 353, 332, 427, 435, 448, 147, 148, 149 भादवि. एवं लोेक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 4 के तहत अपराध पंजीबद्ध 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में शामिल फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पतासाजी करने में जुट गई है।

एसकेएस इस्पात कंपनी में मजदूरों ने वेतन वृद्धि को लेकर आंदोलन शुरू किया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद आंदोलन रोकने के लिए पुलिस पहुंची, तो आक्रोशित मजदूरों ने पुलिस वाहन को ही आग के हवाले कर दिया था। मामला धरसीवा थाना सिलतरा चौकी का है। औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा स्थित एसकेएस इस्पात में एक बार फिर कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू दी है। पिछले माह वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल की गई थी, लेकिन उस वक्त जल्द ही मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था। मगर, कंपनी द्वारा मांग पूरी नहीं किए जाने से कर्मचारियों का आक्रोश पुनः भड़क गया। बुधवार की सुबह से ही एसकेएस इस्पात में कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर गेट के सामने धरना दे रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि 14 जुलाई को की गई हड़ताल में उन्होंने अपनी जायज मांगों को उठाया था। इस दौरान तहसीलदार के समक्ष फैक्ट्री प्रबंधन ने मांगों को मानते हुए मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था। तब हड़ताल खत्म की गई थी, लेकिन मांगे पूरी नहीं होने के कारण आज से पुनः अपनी मांगों को लेकर के गेट के सामने ही धरने पर बैठना पड़ा। फैक्ट्री कर्मियों का कहना है कि दो साल का एग्रीमेंट 20 फीसद हर वर्ष बोनस, पीएफ 12 फीसद कंपनी का 12 फीसद मजदूरों का आदि मांगों को लेकर हड़ताल की गई है। हड़ताल की जानकारी मिलते ही धरसीवां पुलिस भी मौके पर पहुच गई।

Related Articles

Leave a Reply