छत्तीसगढ़

अनियंत्रित होकर पलटा पिकअप, हादसे में दो लोगों की मौत, 4 हुए घायल

बालोद : जिले में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई है. वाहन में 6 लोग सवार होकर देवरी मेला जा रहे थे. चार लोग घायल हुए है, जिनका उपचार जारी है. यह हादसा अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, देवरी (द) गांव के मेला में मिठाई दुकान लगाने दुर्ग के व्यपारी अपने कामगारों के साथ सामान लेकर पिकअप से जा रहे थे. वाहन में 6 लोग सवार थे. देवसरा गांव के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में अजय गुप्ता और राकेश की मौत हो गई. वहीं 4 लोगो घायल हो गए, जिनका उपचार जारी है.

See also  अमित बघेल ने किया थाने में सरेंडर, पुलिस ने 5 हजार रुपए का रखा था इनाम

Related Articles

Leave a Reply