छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा: 11 घंटे चक्का जाम के बाद बनाहिल में टैंकर से पहुंचा पानी

केएसके पावर प्लांट में जल दोहन से क्षेत्र में गिर रहा जल स्तर

जांजगीर-चांपा जिले के बनाहिल में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, नाराज ग्रामीणों ने बिलासपुर-जांजगीर मुख्य मार्ग पर लगभग 11 घंटे चक्का जाम कर दिया। अधिकारियो से लिखित आश्वासन मिलने के बाद आक्रोशित महिलाओ ने चक्का जाम समाप्त किया।


उल्लेखनीय है कि बनाहिल क्षेत्र में पेय जल की समस्या के कारण ग्रामीण सड़क में उतर कर प्रदर्शन करने मजबूर दिखे, महिलाओ ने बर्तन लेकर सड़क में चक्काजाम का समर्थन दिया। एसडीएम सहित पीएचई के अधिकारी मौके पर पहुंच कर घंटो समझाइश देते रहे लेकिन लिखित आश्वासन और पानी की समस्या का तत्काल निराकरण की बात ग्रामीण अड़े रहे। ग्रामीणा का आरोप है कि केएसके महानदी पावर प्लांट द्वारा बोर से पानी का दोहन किए जाने से जल स्तर नीचे चला जा रहा है गांव में पानी की समस्या हो रही है। पीएचई के एसडीओ ने भी प्लांट अंदर 40 से अधिक बोर होने की पुष्टि की है। चक्का जाम से बनाहील से नरियरा और तरौद तक सड़कों में गाडिय़ों की लंबी कतार लगी रही।

मौके पर पहुंचे अकलतरा एसडीएम विक्रांत अंचल ने चार बिंदु में लिखित आश्वासन देकर चक्काजाम समाप्त कराया, चक्का जाम समाप्त होने के बाद तत्काल ग्रामीणों को टेंकर से पानी की सप्लाई की गई। एसडीएम श्री अंचल ने कहा कि आज रात से गांव में बोर का काम शुरू किया जाएगा, केएसके पॉवर प्लांट द्वारा पाईप लाइन विस्तार कर बनाहील गाँव के दो ओवर हेड टेंक भरे जायेंगे, तालाबों को भरने के लिए भी प्रबंध किया जायगा। अधिकारियो से लिखित आश्वासन मिलने के बाद आक्रोशित महिलाओ ने चक्का जाम समाप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply