छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर चांपा : चलती स्कूटी में लगी भीषण आग:दो युवकों ने कूदकर बचाई जान

जांजगीर चांपा जिले में एक चलती स्कूटी में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। घटना हसदेव नहर के पास की है, जहां स्कूटी पर सवार दो युवकों की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई।

जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक बीटीआई चौक से स्कूटी पर घूमते हुए हसदेव नहर की तरफ जा रहे थे। रास्ते में अचानक स्कूटी से धुआं निकलता देखा। युवकों ने तत्काल स्कूटी रोकी और उससे दूर हट गए। कुछ ही क्षणों में स्कूटी से आग की लपटें निकलने लगीं और देखते ही देखते पूरी स्कूटी आग का गोला बन गई।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवकों की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टल गई, क्योंकि स्कूटी में किसी भी समय विस्फोट हो सकता था। कुछ ही देर में स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

See also  65 साल की बुजुर्ग महिला के साथ रेप, आरोपी ने खेत मे दिया वारदात को अंजाम

Related Articles

Leave a Reply