छत्तीसगढ़

दुर्ग में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग:समय पर सभी सिलेंडर फेंके गए बाहर, बड़ा हादसा होने से टला

दुर्ग जिला मुख्यालय में भिलाई जैसा बड़ा गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से टल गया। यहां रसमड़ा औद्योगिक क्षेत्र में खड़े सिलेंडर से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।

जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, उन्हें देर रात सूचना मिली थी कि रसमड़ा में प्लांट के अंदर खड़े एक ट्रक CG 04 NT 4329 में आग लग गई है। ट्रक में बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर लोड है। उन्होंने तुरंत बिना देरी किए टीम को रवाना किया।

अग्निशमन कर्मियों ने जलते ट्रक की आग को बुझाने का काम शुरू किया। सबसे पहले वो ट्रक डाले में बड़ी सावधानी से घुसे। इसके बाद ट्रक में लोड एलपीजी सिलेंडर को बाहर निकाला। जब सभी सिलेंडर बाहर फेंक दिए गए, तब उन्होंने राहत की सांस ली। इसके बाद एक फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।

आग बुझाने के प्रयास करते दमकल कर्मी।

आग बुझाने के प्रयास करते दमकल कर्मी।

आग बुझाने के काम में अग्निशमन दल प्रभारी महेन्द्र कुमार चंदेल, अग्निशमन कर्मी अवतार सिंह, मोहन राव ,भोपेश, शारदा प्रसाद की सराहनी भूमिका रही। उन्होंने कहा कि यदि आग सिलेंडर तक पहुंचती तो उसमें काफी अधिक संख्या में सिलेंडर लोड थे। ब्लास्ट से बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

आग लगने का कारण अज्ञात

फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है। ट्रक मालिक रविन्द्र पाल ने बताया कि, उसने अपने ट्रक CG 04 NT 4329 को रसमड़ा में एक फैक्ट्री के अंदर खड़ा कराया था। उसमें एलपीजी गैस सिलेंडर लोड थे। अचानक उसमें आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है।

Related Articles

Leave a Reply