बिलासपुर। जिले के एटीआर के लमनी रेंज में बाघिन की मौत हो गई। चिरहट्टा इलाके में बाघिन का शव मिलने से वन अमले में हड़कंप मच गया है। फिलहाल वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के एटीआर के लमनी रेंज में, चिरहट्टा इलाके में बाघिन का शव मिला। बाघिन की मौत के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि, बाघिन की मौत बाघ से आपसी संघर्ष में हुई होगी। फिलहाल वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है।