BREAKING जांजगीर चांपा : अमरताल डेंजर जोन के पास सड़क हादसा… दो की मौत… कमर के ऊपर का पूरा हिस्सा कुचला गया
![](https://i0.wp.com/manasvarta.com/wp-content/uploads/2025/01/Accident.jpg?resize=780%2C450&ssl=1)
जांजगीर चांपा। अकलतरा के डेंजरस जोन में अमरताल में फिर एक बार दूर्घटना में दो लोग काल कवलित हो गये । बताया जा रहा है कि सुकली निवासी दो लोग बाइक से जांजगीर से अकलतरा की ओर आ रहे थे । इसी समय एक भारी वाहन भी अकलतरा से जांजगीर की ओर आ रहा था । जैसे ही दो गाड़ियां पास आयी भारी वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया और दो गिर पड़े और भारी वाहन दोनों को कुचलते हुए निकल गई है जिससे दोनों ही और भारी वाहन के भारी-भरकम चक्के में कुचल कर बुरी तरह कुचला गया ।
कुछ माह पूर्व इसी जगह पर हुई एक नवयुवक की मौत पर चक्का जाम के बाद इस स्थान पर सचेतक बोर्ड और बेरीकेट्स लगाने के बावजूद आज फिर एक दूर्घटना ने जिला यातायात और पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है और लोगों में अत्यंत आक्रोश भर गया है। स्थानीय लोगों ने वहां फिर चक्काजाम कर दिया है। प्रशासन के उच्चाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं । गणतंत्र दिवस की सुबह इस घटनाक्रम ने लोगों को दुखी कर दिया है।