जांजगीर-चांपा: पिकअप की ठोकर से सायकल सवार बुजुर्ग की मौत

जांजगीर-चांपा। अकलतरा के लटिया पकरिया में आज एक पिकअप की ठोकर से बुजुर्ग की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि खोड निवासी रामकुमार श्रीवास लटिया पकरिया आज अपने किसी रिश्तेदार से मिलने आये थे और मिलकर वह वापस जा रहे थे । बुजुर्ग साइकिल में सवार थे । जब वे अपनी साइकिल से लटिया फाटक के उस पार कुछ दूर पहुंचे तो लटिया पकरिया से आ रही एक पिकअप जिसका नंबर CG-12-S-4302 था , उन्हें जोर से टक्कर मारी।
पिकअप की टक्कर से बुजुर्ग साइकिल सहित दूर जा गिरे और रात दिन हाईवा से गिरने वाले गिट्टी में गिर कर वे बेहोश हो गए । उनकी साइकिल , चप्पल सब दूर जा गिरी । इस घटना को जब लोगों ने देखा तो अकलतरा थाने में फोन किया और मामले की सूचना दी और बुजुर्ग को अकलतरा सीएससी एंबुलेंस के द्वारा लाया गया । अकलतरा पुलिस के आने पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है ।