छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा: पिकअप की ठोकर से सायकल सवार बुजुर्ग की मौत

जांजगीर-चांपा। अकलतरा के लटिया पकरिया में आज एक पिकअप की ठोकर से बुजुर्ग की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि खोड निवासी रामकुमार श्रीवास लटिया पकरिया आज अपने किसी रिश्तेदार से मिलने आये थे और मिलकर वह वापस जा रहे थे । बुजुर्ग साइकिल में सवार थे । जब वे अपनी साइकिल से लटिया फाटक के उस पार कुछ दूर पहुंचे तो लटिया पकरिया से आ रही एक पिकअप जिसका नंबर CG-12-S-4302 था , उन्हें जोर से टक्कर मारी।

See also  बिजली विभाग की गाड़ी ने ली मासूम की जान, ग्रामीणों में आक्रोश, गांव में तनाव का माहौल

पिकअप की टक्कर से बुजुर्ग साइकिल सहित दूर जा गिरे और रात दिन हाईवा से गिरने वाले गिट्टी में गिर कर वे बेहोश हो गए । उनकी साइकिल , चप्पल सब दूर जा गिरी । इस घटना को जब लोगों ने देखा तो अकलतरा थाने में फोन किया और मामले की सूचना दी और बुजुर्ग को अकलतरा सीएससी एंबुलेंस के द्वारा लाया गया । अकलतरा पुलिस के आने पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है ।

See also  रायपुर रेलवे स्टेशन में महिला पर चाकू से हमला, मचा हड़कंप, आरोपी फरार

Related Articles

Leave a Reply