छत्तीसगढ़

चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसला पैर, RPF जवान ने बहादुरी से बचाई यात्री की जान, देखें VIDEO

डोंगरगढ़. छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की बहादुरी से एक बड़ा हादसा होने से बच गया. एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में संतुलन खोकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिरने ही वाला था, लेकिन प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के प्रधान आरक्षक प्रशांत दलाई ने अपनी सतर्कता और साहसिक प्रयास से यात्री की जान बचा ली. पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई है. आरपीएफ जवान की बहादुरी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा.

घटना डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर बुधवार सुबह 11:40 बजे हुई. पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12843) अपने निर्धारित समय पर रवाना हो रही थी, तभी एक 52 वर्षीय पुरुष यात्री, जिसने अपने परिवार को पहले ही सामान्य कोच में बैठा कर चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगा, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म पर घिसटता हुआ ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच की जगह में गिरने ही वाला था. इस भयावह स्थिति को देखकर प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ जवान प्रशांत दलाई ने तुरंत दौड़कर यात्री को पकड़ा और पूरी ताकत से उसे सुरक्षित बाहर खींच लिया. जवान की इस सूझबूझ और फुर्ती से यात्री की जान बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया.

आरपीएफ के प्रधान आरक्षक प्रशांत दलाई ने बचाई यात्री की जान.

प्रधान आरक्षक की बहादुरी की रेलवे ने की सराहना

पूरी घटना रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसे उच्च अधिकारियों को भेजा गया है. रेलवे प्रशासन और सुरक्षा बल के अधिकारियों ने प्रधान आरक्षक प्रशांत दलाई की बहादुरी की सराहना की है. रेलवे प्रशासन ने इस घटना के बाद यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और कभी भी चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने का प्रयास न करें. रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है, लेकिन यात्रियों को भी सतर्कता बरतनी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.

देखें वीडियो –

Related Articles

Leave a Reply