छत्तीसगढ़रायगढ़

तेलंगाना में बंधक बनाए गए छत्तीसगढ़ के 150 मजदूर, एक की मौत, पीड़ित परिवारों ने वित्त मंत्री से लगाई मदद की गुहार

रायगढ़. तेलंगाना के ईंट भट्ठे में छत्तीसगढ़ के झारा परिवार के 150 से ज्यादा मजदूरों को बंधक बनाया गया है. वहीं एक मजदूर की मौत के बाद भी ईट भट्टी का मालिक मजदूरों को नहीं छोड़ रहा. मृतक के शव को एंबुलेंस से रायगढ़ लाया गया है. वहीं पीड़ित परिवार ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मदद की गुहार लगाई है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम नवीन झारा है. रायगढ़ जिले से 150 से ज्यादा मजदूर लंबे समय से काम की तलाश में तेलंगाना गए थे. इसकी जानकारी प्रशासन को नहीं है. वहां मजदूर को बंधक बनाकर ईंट भट्‌ठे के मालिक काम करा रहे. उन्हें घर जाने नहीं दिया जा रहा. वहीं एक मजदूर की ईंट भट्‌ठे में काम करने के दौरान मौत हो गई. इसके बाद भी मजदूरों को नहीं छोड़ा गया. आज मृतक का शव एंबुलेंस से रायगढ़ लाया गया.

See also  लेडीज टेलर को कॉल कर युवक ने की Sex की डिमांड, मना करने पर किडनैप करने की दी धमकी, FIR दर्ज

Related Articles

Leave a Reply