देश

नाव से शुरू हुई दोस्ती प्यार में बदली, दाढ़ी बढ़ाकर धर्म तक बदला, फिर मिला एक ‘धोखा’…बांदा में डबल मर्डर की कहानी

बांदा

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक डबल मर्डर की घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. तीन साल से चल रहे प्रेम-प्रसंग के बाद भी जब शादी नहीं हुई तो नाराज प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने प्रेमी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. यह कहानी बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के दो गांवों, महावरा और सबादा की है.

तीन साल पहले अगस्त 2022 में यमुना नदी की नाव यात्रा के दौरान राहुल वाल्मीकि उर्फ मुर्शीद (27) और जकरीन (23) की पहली मुलाकात हुई थी. राहुल रेलवे की परीक्षा देने के लिए लखनऊ जा रहा था, और जकरीन अपने गांव लौट रही थी. इसी सफर में दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई. धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए. जकरीन और उसकी मां हाजरा राहुल को घर बुलाकर खाना खिलाने लगीं. दोनों की मोहब्बत की चर्चा पूरे गांव में फैल गई.

निकाह के लिए धर्म परिवर्तन और नया नाम मुर्शीद
जब राहुल ने जकरीन से शादी की इच्छा जताई, तो उसकी मां और बहन ने शर्त रखी कि पहले इस्लाम कबूल करो, फिर निकाह होगा. प्यार के जुनून में राहुल ने कलमा पढ़कर इस्लाम अपना लिया और मुर्शीद बन गया. उसने खतना करा लिया, दाढ़ी बढ़ा ली, और मुस्लिम टोपी पहनने लगा. राहुल ने गांव की मस्जिद में नमाज पढ़ना भी शुरू कर दिया. जब उसके पिता गया प्रसाद वाल्मीकि को यह बात पता चली, तो उन्होंने विरोध किया, लेकिन राहुल नहीं माना.

निकाह की झूठी उम्मीद और बड़ा धोखा
राहुल को निकाह का झांसा दिया जाता रहा. लेकिन जब गांव के रिश्तेदारों ने इस शादी का विरोध किया, तो परिवार ने जकरीन का रिश्ता कहीं और तय कर दिया. 5 दिसंबर 2024 को जकरीन की शादी परशुराम तालाब, बांदा के एक युवक से करा दी गई. जब राहुल 6 महीने बाद अपनी बहन से मिलने गोवा गया, तो उसे इस बात की भनक तक नहीं लगी. लेकिन चार दिन पहले जब वह अपने गांव लौटा, तो उसे पता चला कि जिस लड़की के लिए उसने धर्म बदला, उसी का निकाह किसी और से हो गया जिससे वह बौखला गया.

गुस्से में राहुल का हमला, और फिर हत्या
जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 1:30 बजे, गुस्से में पागल राहुल जकरीन के घर छत के रास्ते घुसा. जब उसने जकरीन से इस धोखे का जवाब मांगा, तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. गुस्से में आकर राहुल ने चाकू निकालकर जकरीन के सीने और हाथ पर वार कर दिया. चीख-पुकार सुनकर जकरीन की मां और परिवार के अन्य लोग जाग गए. जब उन्होंने देखा कि उनकी बेटी खून से लथपथ है, तो गुस्से में राहुल पर हमला कर दिया. लाठियों और डंडों से पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया.

दोनों की अस्पताल में मौत
गांव के प्रधान ने पुलिस को सूचना दी. रात करीब 3 बजे, पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई. लेकिन रास्ते में जकरीन ने दम तोड़ दिया. राहुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां करीब आधे घंटे बाद उसकी भी मौत हो गई.

पुलिस जांच और ऑनर किलिंग का आरोप
घटना की खबर मिलते ही डीआईजी अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. महावरा और सबादा गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया ताकि कोई और हिंसा न हो. राहुल के पिता गया प्रसाद वाल्मीकि ने जकरीन की मां, बहन और चाचा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि जकरीन के परिवार ने ही अपनी बेटी और मेरे बेटे को साजिश के तहत मारा.

प्रेम-प्रसंग का दुखद अंत
राहुल एक गरीब परिवार से था. उसकी मां 10 साल पहले गुजर चुकी थी. पिता खेती-मजदूरी करके घर चलाते थे. राहुल कोलकाता और मुंबई में काम करता था. वहीं जकरीन का परिवार आर्थिक रूप से ठीक था. उसके पिता मुंबई में मिठाई की दुकान में काम करते थे. तीन साल तक निकाह का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराने के बावजूद, राहुल को दुल्हन नहीं मिली.

शादी के सपने टूटने से वह इतना आक्रोशित हुआ कि अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. बदले में, परिवार ने उसे पीट-पीटकर मार डाला. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस दोनों परिवारों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है.

Related Articles

Leave a Reply