अकलतरा: घर जा रहे युवक को लुट के इरादे से रोककर चाकू से हमला

अकलतरा@मानस-वार्ता।
अकलतरा के सीसीआई के पास के एक युवक को रोककर कुछ बदमाशों ने चाकू से वार किया है बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात लगभग 9.00 से 9.15 के बीच अंधियारी पाठ वार्ड नंबर 19 का रहने वाला युवक महेंद्र साहू पिता कन्हैया लाल साहू काम करके वापस जा रहा था। उसने सिंघानिया पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराया और सीसीआई की तरफ मुड़ गया। जैसे ही वह सीसीआई पहुंचा वहां दो से तीन युवक चेहरे पर नकाब लगाये खड़े थे। उन्होंने महेंद्र साहू को जबरदस्ती रोक दिया और रुपयों की मांग की तो महेन्द्र साहू ने जेब से 1500 रुपए निकाल कर दिया तब उन्होंने मोबाइल भी लेना चाहा तो महेन्द्र साहू ने इसका विरोध किया और अपना मोबाइल बदमाशों से छीनने की कोशिश की। इस पर बदमाशों ने जेब से चाकू निकाल कर महेंद्र पर ताबड़तोड़ वार किया जिससे वो गिर पड़ा और खून बहने लगा। जब वह गिर गया तो बदमाश डर गये और घबराहट में मोबाइल छोड़कर वहां से भाग गए तब महेंद्र साहू ने 112 को काल कर अपने साथ हुई घटना की सूचना दी तब 112 की टीम ने आकर घायल महेंद्र साहू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा ले गयी जहां उसका इलाज किया गया और उसके चाकू से कटे घावों में टांके लगाए गए। बताया जा रहा है कि महेन्द्र साहू पर तीन से चार वार किया गया है । महेंद्र साहू द्वारा इस मामले की सूचना अकलतरा पुलिस में दे दी गई है और मामला दर्ज कर लिया गया है। अकलतरा पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दिया है।
बदमाशों ने नकाब पहना था इसलिए पहचान नहीं पाया हूं।
पीडि़त महेंद्र साहू
चाकूबाजी की घटना हुई है पीडि़त का कहना है कि वह उन्हें पहचानता नहीं है इसलिए थोड़ी दिक्कत है पर मामले की जांच की जा रही है है। जल्द ही इसका पता लगा लिया जायेगा।
मणिकांत पांडे टीआई अकलतरा