जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा: CMO के स्थानंतरण के लिए सभी पार्षदों ने नगरीय प्रशासन विकास मंत्री को दिया शिकायती पत्र

बलौदा

नगर पंचायत के सी एम ओ अंकुर पांडेय की स्थानंतरण के लिए सभी पार्षदों ने नगरीय प्रशासन विकास मंत्री को दिया शिकायती पत्र। पार्षदों ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि विगत एक वर्ष से बलौदा नगर पंचायत में पदस्थ है और उसी समय से नगर पंचायत सी एम ओ अंकुर पांडेय सुर्खियों में है।उनके द्वारा नगर पंचायत के विभिन्न विकास कार्य आय के स्त्रोत जनमूलक के कार्यो को रोक कर स्थानीय राजनीति में सलंग्न रहकर निकाय के जनप्रतिनिधियों की भावनाओं को ठेस पहुंचा कर अपमानित किया जाता है।

लॉक डाउन में डंडे ले कर व्यवस्था सुधारने का भी ठेका लेकर लॉक डाउन का पालन करा रहे थे। नगर पंचायत के अपने ही कर्मचारियों से ताल मेल नही बैठा सके और कर्मचारियों को प्रताड़ित करने लगे है ,जिसका कर्मचारी विरोध नही कर प्रताड़ना सहने पर मजबूर है ,पूर्व लेखापाल को उनका कार्यभार भी नही देकर उनका कार्य दुसरो से करा रहे थे और ऐसी स्तिथि में लेखापाल का अन्यत्र स्थान्तरण हो गया, इसी तरह सी एम ओ के द्वारा लॉकडाउन में तालाब का मत्स्याखेट कराया गया उस समय नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा इनकी शिकायत की गई थी, जिसकी चर्चा सुर्खियों में रही। नगर के आम नागरिक भी इनकी हरकतों से परेशान है। सी एम ओ अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से आमजनता के कोई भी कार्य को लेनदेन के बैगर नही करते है, मना करने पर बेवजह चक्कर लगाते है। ऐसी कई और अनियमितता सी एम ओ के द्वारा की गई है । इसलिए सी एम ओ का शीघ्र स्थान्तरण करने की मांग सभी पार्षदों ने नगरीय प्रशासन विकास मंत्री से की है।

Related Articles

Leave a Reply