छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: चुनाव के उत्साह के बीच सरपंच प्रत्याशी के निधन, गांव में शोक की लहर

तमनार। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत तमनार तहसील में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली, जिसमें खासतौर पर युवा महिलाओं की भागीदारी उत्साहजनक रही. चुनाव के दौरान उत्साह के माहौल में तब शोक की लहर दौड़ गई जब गारे पंचायत से सरपंच पद के प्रत्याशी चतुर सिंह सिदार की अचानक निधन की खबर सामने आई.

बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने देर रात अंतिम सांस ली. चतुर सिंह सिदार दो बार गारे पंचायत के सरपंच रह चुके थे और इस बार भी चुनावी मैदान में मजबूती से उतरे थे. उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है.

See also  Indigo की फ्लाइट रद्द होने से यात्री हैरान-परेशान, काउंटर में तैनात कर्मचारियों पर फूटा गुस्सा

Related Articles

Leave a Reply