छत्तीसगढ़

मुर्गियों से भरा वाहन पलटा, घायल ड्राइवर को बचाना छोड़ मुर्गियां लूटने मची होड़

बेमेतरा। रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर शुक्रवार को मुर्गियों से भरा वाहन सड़क किनारे पलट गया. इसके बाद लोग मुर्गियां लूटने टूट पड़े. हादसे में घायल ड्राइवर को बचाना छोड़कर ग्रामीण और राहगीर हजारों मुर्गी लूटकर ले गए. यह घटना नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी की है.

वाहन में फंसे ड्राइवर को बचाने कोई आगे नहीं आया. लोग मुर्गियां लेकर भागते नजर आए. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि किस तरह से लोग वाहन में चढ़कर मुर्गियां निकल रहे हैं.

See also  तीन दिनों के बाद भी इंडिगो संकट जारी: रायपुर की लगभग 6 उड़ानें रद्द होने पर दिल्ली-मुंबई रूट प्रभावित, रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेनें

Related Articles

Leave a Reply