खूंखार नक्सली हिड़मा के गार्ड सहित 32 लाख के हार्डकोर इनामी माओवादियों का सरेंडर

सुकमा: छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति और नियद नेल्लानार योजना से प्रभावित होकर शुक्रवार को एक नक्सली दम्पति समेत 7 हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 32 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. इनमें एक माओवादी नक्सल संगठन के सबसे खूंखार कहे जाने वाले हिड़मा की सिक्यूरिटी में भी रहा है.
32 लाख के इनामी माओवादियों का सरेंडर
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सलियों की विचारधारा से परेशान होकर और राज्य सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन नम्बर 1 में सक्रिय 7 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इनमें एक नक्सली दम्पति भी शामिल हैं.
खूंखार नक्सली हिड़मा के गार्ड का समर्पण
एसपी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली हेमला हिड़मा उर्फ वागा पर 8 लाख, उसकी पत्नी रव्वा मुके उर्फ भीमे पर भी 8 लाख, बारसे सोना पर 8 लाख, उइके लालू पर 2 लाख, माड़वी कोसी पर 2 लाख, मड़कम हूंगा पर 2 लाख, मुचाकी बुधरा पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
पुनर्वास नीति के तहत मिलेगी मदद
एसपी किरण चव्हान ने कहा कि सभी नक्सली विभिन्न मुठभेड़ों और हत्याओं जैसे गम्भीर मामलों में शामिल रहे है. सरेंडर करने वाले सभी 7 नक्सली अपने संगठन में विशेष पदों में काम कर चुके हैं. फिलहाल सरकार की पुर्नवास नीति के तहत सरेंडर करने वाले इन सभी नक्सलियों को लाभ और प्रोत्साहन राशि दी गई है.