छत्तीसगढ़

तीन अलग-अलग स्थानों पर अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों पर पटना पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

कोरिया 

पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिला कोरिया में हो रहे अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में थाना पटना पुलिस ने पुलिस ने दिनांक 11.08.2021 को मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सिंधिया निवासी ओमप्रकाश उर्फ शंभू कुशवाहा पिता स्वर्गीय गुलाब राम जाति कुशवाहा निवासी सिंधिया दुकान में कार्टून में सफेद पनी में काफी मात्रा में नशीली दवा इंजेक्शन रखा हैं जो आरोपी के पास से 15 नग ब्रूफेनफिन इंजेक्शन एवं 15 नग एविल नग इंजेक्शन नगदी ₹9500 को जप्त किया। इसी प्रकार दिनांक 12.08.2021 को मुखबीर की सूचना पर कटकोना हाई स्कूल ग्राउंड में राहुल नायक उर्फ बाबू पिता लक्ष्मण नायक निवासी बाजार कटकोना काफी मात्रा में नशीली दवा इंजेक्शन काले बैग मैं लेकर हैं जो आरोपी के पास से 95 नग ब्रूफेनफिन इंजेक्शन एवं 95 नग एविल नग इंजेक्शन नगदी ₹1500 को जप्त किया वही उसी दिनांक को दूसरी कार्यवाही ग्राम सिंधिया ऊपर पारा निवासी दुर्गा प्रसाद कुशवाहा उर्फ भीम अपने घर के पीछे कमरे में सफेद पनी में काफी मात्रा में नशीली दवा इंजेक्शन रखा हैं जो आरोपी के पास से 15 नग ब्रूफेनफिन इंजेक्शन एवं 15 नग एविल नग इंजेक्शन नगदी ₹500 को जप्त किया आरोपियो के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही किया आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply