
बिलासपुर | अंबिकापुर-बिलासपुर रूट पर संचालित फ्लाई बिग एयरलाइन की 19-सीटर फ्लाइट को यात्रियों की कमी के कारण रद्द किया जा रहा है। केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत 19 दिसंबर से इस हवाई सेवा की शुरुआत की गई थी, जिससे रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर के बीच यात्रा सुगम हो सके। पहले यह सेवा सप्ताह में तीन दिन (गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार) उपलब्ध थी, जिसे बाद में बढ़ाकर सप्ताह में छह दिन कर दिया गया। हालांकि, इस रूट पर शुरू से ही यात्री संख्या बेहद कम रही, जिससे एयरलाइन को लगातार घाटा उठाना पड़ा।
फ्लाइट का शेड्यूल तय था कि यह सुबह 9 बजे रायपुर से उड़ान भरकर 10:15 बजे अंबिकापुर पहुंचेगी, फिर 10:40 बजे अंबिकापुर से रवाना होकर 11:35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। इसके बाद 12:00 बजे बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए रवाना होकर 12:55 पर पहुंचेगी और फिर 1:20 बजे रायपुर के लिए उड़ान भरेगी। हालांकि, यात्रियों की संख्या बढ़ने के बजाय लगातार घटती रही। शुरुआती दिनों में कभी-कभी पूरी फ्लाइट खाली भी गई, जबकि कई बार दो-चार यात्री ही सफर कर रहे थे।