रिस्क लेकर नाला पार कर रहे बुजुर्ग की पाइप से पैर फिसला, नाले में गिरने से मौत

बिलासपुर
जिले के तखतपुर इलाके मे पिछले 48 घंटे से सभी नाले उफान पर हैं। इसी तरह रिस्क लेकर नाला पार कर रहे एक बुजुर्ग की यहां मौत हो गई है। पता चला है कि मृतक अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहा था। इसके लिए उसन रास्ते में पिछले 3 दिनों से टूटे हुए पुल को जान जोखिम में डालकर पार करना ही ठीक समझा था। लेकिन पुल के पाइप मेंं फंसने और नाले में गिरने से उसकी मौत हो गई है। मामला तखतपुर इलाके के बेलसरा गांव का है।
मुनाही गांव का रहने वाला धर्मेंद्र वंशकार(55) अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए बेलसरा जा रहा था। इसी बीच बेलसरा गांव में पथरी नाले पर बना पुल टूटा हुआ था। इसके बावजूद उसने नाले को पाइप के सहारे पार करने का जोखिम उठा लिया और उसी पाइप में फंस कर नाले में डूबने से उसकी मौत हो गई है। वहीं घंटों मशक्कत के बाद मृतक के शरीर को नाले से निकाल लिया गया है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।