छत्तीसगढ़
तेज रफ्तार कार और हार्वेस्टर में टक्कर , हादसे में एक कि मौत और 04 घायल

बेमेतरा : बेमेतरा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। वहीं 4 लोग घायल हुए हैं, और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा बेमेतरा थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां एक तेज रफ़्तार कार सामने से आ रहे हार्वेस्टर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। वहीं 2 लोगों की हालत गंभीर है। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कार में 7 लोग सवार थे।