
रायपुर: कोतवाली थाना इलाके के चांदनी चौक के पास एक टेंट गोदाम में आज शाम भीषण आग लग गई. टेंट गोदाम में बांस, बल्ली, गद्दा, तकिया, रजाई, चादर जैसी चीजें रखी हुई थी. आग इतनी भीषण थी कि इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग की वजह से इलाके में घंटों अफरा तफरी का माहौल बना रहा.
टेंट गोदाम जलकर खाक
आग की खबर मिलते ही घटनास्थल पर कोतवाली पुलिस की टीम भी पहुंच गई. आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी इस बात का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी होगी. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
गर्मी के दिनों में इस तरह से आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को मिलते रहती हैं. गर्मी के दिनों में ज्यादातर आगजनी की घटनाएं शॉर्ट सर्किट की वजह से होती है. टेंट हाउस में आज लगी आग की लपटें काफी दूर से दिखाई पड़ रही थी. फिलहाल इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. आग से हुए नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है.