झाड़-फूंक के नाम पर पहाड़ी कोरवा युवती से गैंगरेप, बच्चा जन्म देने पर हुआ मामले का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

जशपुर. जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के एक गांव में झाड़-फूंक करने के नाम पर एक पहाड़ी कोरवा युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 2 आरोपियों को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा कि आरोपियों के दुष्कर्म करने से युवती गर्भवती हो गई थी. एक बच्चे को जन्म देने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है.
एसडीओपी दिलीप कोसले ने बताया कि बगीचा क्षेत्र में एक 28 वर्षीय अविवाहित युवती ने 17 मार्च को बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह घर-गृहस्थी का कार्य करती है. पिछले साल उसके पेट में अचानक दर्द उठा तो वह मेडिकल दुकान से दवाई लेकर खा रही थी, परंतु कोई सुधार नहीं हो रहा था. युवती ने अपने पेट दर्द की परेशानी को जुलाई 2024 में परिचित दिलेश्वर यादव को बताई थी, तब उसने जड़ी-बूटी वाला दवाई बनवाकर देने की बात कही थी.
25 जुलाई 2024 के शाम लगभग 7 बजे दिलेश्वर यादव घर के पास प्रार्थिया से मिला और बताया कि जड़ी-बूटी वाला दवाई बन गई है. उसे धाम के पास ही जाकर पीना पड़ेगा कहकर अपनी स्कूटी में बैठाकर युवती को एक झोपड़ीनुमा धाम के पास ले गया. वहां किशोर पण्डा पहले से मौजूद था. उन्होंने युवती को एक गिलास दिया जिसमें दवाई होने की बात कही. इस पर युवती उसे पी गई. फिर नशा जैसे लगने लगा और वह जमीन में गिर गई. इसके बाद उन दोनों ने बारी-बारी से युवती से दुष्कर्म किया और धमकी दी कि किसी को बताना नहीं अन्यथा पूरे परिवार को मारकर खत्म कर देंगे.
युवती ने फरवरी में बच्चे को दिया था जन्म
प्रार्थिया डर से दुष्कर्म की बात किसी को नहीं बताई. दुष्कर्म के बाद पीड़िता 28 फरवरी 2025 को अंबिकापुर में एक लड़का बच्चे को जन्म दिया. प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर थाना बगीचा में बीएनएस की धारा 70(1) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. प्रकरण की विवेचना के बाद मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से 2 आरोपी किशोर पण्डा एवं उसके सहयोगी दिलेश्वर यादव को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया. पूछताछ में दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया. आरोपियों से घटना में प्रयुक्त स्कूटी वाहन भी जब्त की गई और दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर आज गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.