छत्तीसगढ़
विजय अग्रवाल फिर चुने गए अग्रवाल समाज के अध्यक्ष

रायपुर। अग्रवाल समाज के वरिष्ठ सदस्य व समाज के अध्यक्ष विजय अग्रवाल एक बार पुन: अग्रवाल समाज के निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए है। शनिवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था और उनके प्रतिद्वंधी सुरेश गोयल ने अंतिम समय में अपना नाम वापस ले लिया और विजय अग्रवाल के समर्थकों के भी नाम वापस लेने के बाद निर्वाचन पदाधिकारियों ने विजय अग्रवाल को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया।
निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया और उन्होंने जल्द ही अपनी नई कार्यकारिणी की घोषित करने की बात कहीं।