छत्तीसगढ़

रिसाली नगर निगम में बड़ा खेल, पांच पार्षदों ने ली बीजेपी की सदस्यता, क्या बदल सकती है सत्ता

दुर्ग : रिसाली नगर निगम के पांच पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. इनमें तीन महिला पार्षद और दो महापौर परिषद (एमआईसी) के सदस्य शामिल हैं. इन सभी ने दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के निवास पर पहुंचकर बीजेपी में प्रवेश किया, जहां विधायक चंद्राकर ने उन्हें पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत किया.

बीजेपी के कार्यों से हुए प्रभावित

पार्षदों ने दुर्ग सांसद विजय बघेल और विधायक ललित चंद्राकर के मार्गदर्शन में पार्टी की सदस्यता ली है.भाजपा नेतृत्व ने इन पार्षदों का स्वागत करते हुए कहा है कि उनके शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्होंने विश्वास जताया कि नए सदस्यों के साथ मिलकर पार्टी नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों को और गति दे सकेगी.दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं, जिससे प्रभावित होकर लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं.

बीजेपी में शामिल होने वाले इन पार्षदों का कहना है कि वे अपने वार्डों में निरंतर विकास कार्य कर रहे हैं. बीजेपी की रीति-नीति से प्रभावित होकर उन्होंने यह निर्णय लिया है. दुर्ग सांसद विजय बघेल और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर से प्रेरित होकर बीजेपी में प्रवेश किया है. भाजपा में शामिल हुए पार्षदों ने अपने वार्डों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी है. उनका मानना है कि बीजेपी की नीतियों के साथ मिलकर वे अपने क्षेत्रों में और अधिक विकास कार्य कर सकेंगे. आपको बता दें कि इस घटनाक्रम से रिसाली नगर निगम में सत्ता समीकरण बदल सकते हैं. बीजेपी को रिसाली नगर निगम की कमान मिल सकती है.

Related Articles

Leave a Reply