छत्तीसगढ़

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का छत्तीसगढ़ दौरा, विधानसभा में विधायकों को करेंगी संबोधित

रायपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर पहुंच रहीं हैं. महामहिम, छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों को संबोधित करेंगी. यह आयोजन विधानसभा के रजत जयंती वर्ष समारोह को लेकर किया गया है. द्रौपदी मुर्मू विधानसभा के संयुक्त विधायक दल को संबोधित करने वाली तीसरी राष्ट्रपति होंगीं. इसके पहले डॉक्टर अब्दुल कलाम और प्रतिभा पाटिल छत्तीसगढ़ विधानसभा के संयुक्त विधायक दल को संबोधित कर चुके हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रायपुर एयरपोर्ट से लेकर विधानसभा तक चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. राष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा को लेकर रविवार को फाइनल रिहर्सल किया गया. राष्ट्रपति के प्रवास के दौरान एयरपोर्ट से विधानसभा तक का रास्ता नो मैन्स लैंड घोषित किया गया है. इस दौरान कोई भी इस रास्ते पर नहीं आ जा सकेगा. राष्ट्रपति की सुरक्षा को 4 सेक्टर में बांटा गया है. सुरक्षा में ट्रैफिक जवानों समेत पुलिस के करीब 700 अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे. पूरी सुरक्षा की कमान रायपुर आईजी और एसएसपी को सौंपी गई है.

राष्ट्रपति के दौरे की टाइमलाइन: प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. वहां से वह सीधे छत्तीसगढ़ विधानसभा जाएंगी. जहां सबसे पहले संयुक्त विधायक दल के साथ ग्रुप फोटो होगा. इसके बाद वह पौधारोपण करेंगी. इसके बाद सभी विधायकों के सदन में प्रवेश करने तक राष्ट्रपति अपने लिए बनाए गए विशेष कक्षा में कुछ समय विश्राम करेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति राज्यपाल द्वार से सदन में प्रवेश करेंगी, उनके साथ राज्यपाल, स्पीकर, सीएम, नेता प्रतिपक्ष, संसदीय कार्य मंत्री भी होंगे. विधानसभा भवन के दाहिने ओर स्थित यह राज्यपाल द्वार ऐसे विशेष अवसर के साथ वर्ष में एक बार ही खुलता है, जब बजट सत्र के दौरान अभिभाषण के लिए राज्यपाल का आगमन होता है.

President Droupadi Murmu visit

रायपुर में किया गया रिहर्सल

छत्तीसगढ़ विधानसभा में 45 मिनट रहेंगी राष्ट्रपति

राष्ट्रपति का सदन के भीतर करीब 45 मिनट का कार्यक्रम होगा. आसंदी स्थल पर मध्य में राष्ट्रपति मुर्मू और उनके दाएं और बाएं स्पीकर डॉ रमन सिंह, राज्यपाल रमेन डेका बैठेंगे . सीएम विष्णु देव साय और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत अपनी अपनी नियत आसंदी पर होंगे. संबोधन के क्रमानुसार स्पीकर स्वागत संबोधन करेंगे. उसके बाद राज्यपाल और सीएम साय का सम्बोधन होगा. उसके बाद राष्ट्रपति का मुख्य संबोधन होगा. नेता प्रतिपक्ष अंत में आभार जताएंगे. इस मौके पर विधानसभा सचिवालय द्वारा प्रकाशित सदस्य संदर्भ ग्रंथ का विमोचन और राष्ट्रपति का समूचे सदन के द्वारा सम्मान भी किया जाएगा. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगी.

Related Articles

Leave a Reply