छत्तीसगढ़

डिप्टी रेंजर ने महिला कर्मचारी को दिया सेक्स के बदले प्रमोशन का ऑफर, हुई शिकायत

महासमुंद : महासमुंद जिले में एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां वन विभाग के डिप्टी रेंजर पर उन्हीं के ऑफिस में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने पहले विभाग में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

महिला कर्मचारी का आरोप है कि डिप्टी रेंजर सत्येंद्र कश्यप ने 18 मार्च को उसे किसी काम के बहाने ऑफिस बुलाया और फिर अश्लील बातें करने लगे। महिला ने बताया कि अधिकारी ने कहा कि उनकी पत्नी के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं और उन्हें समय बिताने के लिए एक साथी की जरूरत है। अधिकारी ने यह तक कहा कि अगर महिला उनकी सहयोगी बनेगी, तो वह उसे दैनिक वेतनभोगी से स्थायी कर्मचारी बनवा देंगे।

पीड़िता ने 19 मार्च को विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने थाने का रुख किया। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर डिप्टी रेंजर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

ASP प्रतिभा पांडेय ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं, महासमुंद DFO पंकज राजपूत ने कहा कि विभाग को भी इस संबंध में शिकायत मिली है और इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply