छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा : अकलतरी में डायरिया का विस्फोटक, प्रभावितों की संख्या 50 से उपर, एक की मौत, एक व्यक्ति अत्यंत गंभीर

जांजगीर-चांपा। अकलतरा के ग्राम अकलतरी में आज एक व्यक्ति की मौत हो गई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा में भर्ती एक मरीज को स्थिति गंभीर होने पर बिलियन लाइफ केयर भेजा गया है जाहिर स्थिति बहुत गंभीर है । बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की मौत अकलतरी में हुई है वह लंबे समय से बीमार था और गांव में डायरिया फैलने से उसकी स्थिति और नाजुक हो गई और उसकी मौत हो गई । बताया जा रहा है कि डायरिया से पीड़ित लोगों की संख्या 50 से उपर हो गई है । स्वास्थ्य विभाग अकलतरा द्वारा वहां कैम्प लगाया गया है । एसडीएम अकलतरा विक्रांत ने आज गांव में घूमकर व्यवस्था देखी और सरपंच को गांव में साफ सफाई करवाने का निर्देश दिया है । उन्होंने गांव में कूड़े कचरे के सही निपटारा करने कहा है जिससे कचरा फैलकर प्रदूषण न फैलाएं । उन्होंने गांव के तालाबों , हेडपंप का निरीक्षण भी किया है और पानी का परीक्षण करवाने निर्देश दिया है । उनके साथ तहसीलदार अकलतरा भी थे ।

हैंडपंप के पानी में मिला कीड़ा
मेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ाई

अकलतरी के मोहल्ले में जो हेडपंप लगें हैं वहीं गंदा पानी जमा हो रहा है जिसके कारण हेडपंप का पानी और तालाब का पानी भी प्रदुषित हो रहा है । एसडीएम अकलतरा विक्रांत अंचल ने पानी की जांच का परिणाम आये बिना पानी के उपयोग के लिए मनाही की है और साफ पानी आपूर्ति करने के निर्देश नगरपालिका अकलतरा को दिए हैं जिससे और लोग प्रभावित न हो । लगभग 200 घरों का परीक्षण किया गया है जिसमें लगभग 60 मरीज मिले हैं । डायरिया की विस्फोटक स्थिति देखते हुए मेडिकल स्टाफ बढ़ा दिए गये है । विदित हो कल तक अकलतरी का कैम्प दो नर्सों और एक अन्य स्टाफ के भरोसे था आज डायरिया की मौत स्थिति देखते हुए मेडिकल स्टाफ बढ़ा दिए गये है और अब प्रशासन की नजर अकलतरी में पल-पल की घटना पर है ।

See also  लेडीज टेलर को कॉल कर युवक ने की Sex की डिमांड, मना करने पर किडनैप करने की दी धमकी, FIR दर्ज

Related Articles

Leave a Reply