देश

लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार दोनों जगहों से बाहर निकाला, साथी नेताओं को भी दे दी ये बड़ी धमकी

पटना। बिहार की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आई है. लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. दरअसल कल शनिवार को तेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए अपने रिलेशनशिप को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था.

उन्होंने साथ में एक लड़की (अनुष्का यादव) की तस्वीर शेयर करते हुए कहा था कि हम दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में हैं औऱ एक दूसरे से प्यार करते हैं. तेज प्रताप के इस खुलासे के बाद विपक्षी पार्टियां राजद परिवार पर लगातार हमलावर थी. वहीं, अब राजद सुप्रीमो और उनके पिता लालू यादव ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

पार्टी और परिवार दोनों से निकाला

लालू यादव ने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.”

उन्होंने आगे लिखा कि, “अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है. उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें. लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है. धन्यवाद.”

तेज प्रताप यादव का फेसबुक पोस्ट

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव ने कल अनुष्का यादव के साथ अपने प्यार का इजहार करते हुए फेसबुक पर लिखा था कि, “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हमलोग पिछले 12 सालों से एक relationship में रह रहें हैं. मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं…. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं आपलोग मेरी बातों को समझेंगे.”

आईडी हैक होने की कही थी बात

हालांकि बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट को डिलीट करते हुए लिखा कि किसी ने उनकी आईडी को हैक कर ये सब उन्हें और उनकी पार्टी और परिवार को बदनाम करने के नियत से किया है. तेज प्रताप ने एक्स पर लिखा कि, “मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक एवं मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है, मैं अपने सुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दे.”

Related Articles

Leave a Reply