कॉन्स्टेबल ने घर में घुसकर नाबालिग से किया रेप:पीड़िता बोली-शोर मचाने पर कपड़े फाड़े, कमरे में मुंह दबाकर पीटा

दुर्ग: जिले में कॉन्स्टेबल ने नाबालिग से रेप किया है। नाबालिग ने शोर मचाने की कोशिश की तो उसके सारे कपड़े फाड़ दिए। मुंह दबा दिया। घर में नाबालिग को पीटा और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। किसी को बताने पर जान से मार दूंगा कहा। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कॉन्स्टेबल का नाम विवेक पोद्दार है। वह बेमेतरा में पदस्थ है। छावनी थाना अंतर्गत वार्ड 31 सुंदर नगर कैंप 1 चर्च के पास भिलाई में रहता है। पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार है। पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने छापेमारी कर रही है।
ये वारदात 2021 की है। आरोपी विवेक पीड़िता के घर आया था। इस दौरान घर में कोई नहीं था। मां और भाई काम पर गए थे। आरोपी घर में घुस आया। नाबालिग ने शोर मचाने की कोशिश की तो मारपीट की और रेप की वारदात को अंजाम देकर भाग गया।
पीड़िता के अनुसार घटना वाले दिन मां और भाई काम से लौटे तो उसने रोते हुए पूरी घटना बताई। इस पर मां और भाई ने उसी को डांटा। उन्होंने कहा कि विवेक ऐसा नहीं कर सकता है, तुम झूठ बोल रही हो। इसके बाद पीड़िता डर गई और किसी को कुछ नहीं बताया।
इससे आरोपी विवेक का मनोबल और बढ़ गया। जब भी घर पर परिजन नहीं होते, घर में घुसता और नाबालिग से रेप करता था। इस तरह से उसने नाबालिग से कई बार रेप की वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग डर की वजह से किसी से कह नहीं पाई।
मामले में ASP पद्मश्री तंवर ने बताया कि कॉन्स्टेबल के खिलाफ नाबालिग से रेप का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। वह अभी फरार है। हमारी टीम पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।