छत्तीसगढ़

जहरीला मशरूम खाने से एक ही परिवार के चार लोगों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में जंगली मशरूम खाने के कारण एक ही परिवार के चार लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सभी लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है. एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी लोग सूरजपुर जिले के सरहरी गांव के रहने वाले हैं.

जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सरहरी में परिवार ने जंगल से लाकर मशरूम की सब्जी बनाई थी. रात को दो बच्चे जल्दी सो गए थे, जिसके कारण वह जहरिले मशरूम खाने से बच गए. परिवार की दो महिलाएं और दो पुरुष को खाना खाने के बाद अचानक पेट में दर्द और उल्टी की समस्या शुरू हो गई.

तबियत बिगड़ने पर सभी को प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है. इनमें से एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply