छत्तीसगढ़

रायपुर से लगे इस गांव के दो कुओं में मिला बच्चों का शव, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दो बच्चों के शव अलग-अलग किसानों की बाड़ी के कुएं में मिले हैं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। दो बच्चों के शव मिलने की पुष्टि अमलेश्वर थाना पुलिस ने की है।

यह घटना पाटन ब्लॉक के खम्हरिया गांव की है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को गांव वालों से सूचना मिली कि दो कुओं से दुर्गंध आ रही है। जिसके बाद अमलेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को कुएं से बाहर निकलवाया। दिल दहला देने वाली बात यह है कि दोनों बच्चों के हाथ-पैर कपड़े से बंधे हुए थे, जिससे प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। दोनों बच्चों के शव करीब चार दिन पुराने बताए जा रहे हैं।

एक बच्चे की उम्र करीब 10 वर्ष और दूसरे की लगभग 12 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल दोनों के शवों की शिनाख्ती नहीं हो पाई है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

See also  लेडीज टेलर को कॉल कर युवक ने की Sex की डिमांड, मना करने पर किडनैप करने की दी धमकी, FIR दर्ज

Related Articles

Leave a Reply